वसंत पंचमी पर आगरा के दयालबाग में अद्भुत नजारा दिखाई दिया। ऐसा लग रहा था कि मानो धरा ने पीली चुनरिया ओढ़ ली हो। चार दिवसीय वसंत महोत्सव में दुनियाभर से आए सत्संगी वासंती रंग में सराबोर हो गए।
दरवाजे पर पीले रंग की झालर, आंगन में रंगोली और घरों को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। प्रेम नगर, स्वामी नगर, विद्युत कॉलोनी, श्वेत कॉलोनी, दयालबाग शिक्षण संस्थान पीले रंग की सजावट से आकर्षण लग रहे हैं।
मुबारक कुआं, मानसरोवर गार्डन की सजावट बेहद ही आकर्षण है। रात में विद्युत झालर देखने लायक है। देश-विदेश से आए सत्संगी वसंत महोत्सव का आनंद उठा रहे हैं। इसकी सेल्फी और फोटो खींचकर यादगार बना रहे हैं।
दयालबाग के मीडिया प्रभारी डॉ. एसके नैयर ने बताया कि आयोजन में 15-20 हजार सत्संगी देश-विदेश से आए हैं। राधास्वामी मत के देश-विदेश में स्थापित 500 केंद्रों पर वसंत पर्व मनाया जा रहा है।