सीएए व एनआरसी के विरोध के नाम पर बुधवार को मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर अराजकता की गई। रेलवे ट्रैक जाम करने के इरादे से स्टेशन पहुंचे प्रदर्शकारियों ने महिला यात्रियों से अभद्रता की और लोगों को सीएए के विरोध में नारा लगाने को विवश किया। सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज थाना पुलिस ने लाठी फटकार कर अराजकतत्वों को खदेड़ा। इस दौरान 10 को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य भाग निकले। पुलिस मुख्य सूत्रधार की तलाश कर रही है। कस्बे में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है।
सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज थाना पुलिस ने लाठी फटकार कर अराजकतत्वों को खदेड़ा। इस दौरान 10 को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य भाग निकले। पुलिस मुख्य सूत्रधार की तलाश कर रही है। कस्बे में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है।